शासन की मंशा के अनुसार और आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार जगत मार्केट में फुट पेट्रोलिंग की गई ताकि जनता में, व्यापारी गण में सुरक्षा की भावना विकसित हो और बदमाशों में दहशत हो। अतिक्रमण भी हटाया गया। जगह-जगह एंक्रोचमेंट था और सब से निवेदन भी किया गया इसमें सहयोग करें। अतिक्रमण के संबंध में व्यापारी गण से अलग से बैठक भी की जाएगी । यह भी सचेत किया गया कि ना मानने की अवस्था में सीआरपीसी की नोटिस भी दी जाएगी और 283 आईपीसी का अभियोग भी पंजीकृत किया जाएगा।