सराहनीय कार्य: हापुड़ पुलिस ने गंगा में नाव को डूबने से बचाया, 5 लोग थे नाव में सवार

 



हापुड़। गंगा में नाव में बैठकर जा रहे परिवार को डूबने से बचाकर हापुड़ पुलिस ने किया सराहनीय कार्य। मामला गढ़ गंगा का है जहा एक युवक शमशेर सिंह नाव में बैठ कर अपने परिवार के साथ जा रहा था जिसके दौरान गंगा में जाते समय बीच मे पहुचने पर अचानक नाव खराब होने से उसका परिवार दहशत में आ गया। जिसमे नाव में 5 लोग सवार थे, जिसके बाद पुलिस मद्दत मांगने पर हापुड़ पुलिस मात्र 5 मिनटों मेंपहुचकर परिवार को सकुशल गंगा से बाहर निकाल लिया। जिसके बाद युवक और उसके परिवार ने हापुड एसपी यशवीर , ग़ढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर , व समस्त पुलिस टीम को बार बार धन्यवाद दिया। जिसके उन्होंने कहा ग़ढ़ इंस्पेक्टर राजपाल सिंह जैसे जिम्मेदार अफसर को तैनात करके अपने जिले में अच्छी पुलिसिंग होने का परिचय दिया है और पीड़ित परिवार की मदद करने वाले राजपाल सिंह जैसे इंस्पेक्टर को मै ओर मेरा परिवार बार बार धन्यवाद करता है